लखनऊ — बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सहारनपुर में लगातार जारी जातीय हिंसा के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार को पूरी तरह से ज़िम्मेदार व दोषी ठहराया है। मायावती ने बुधवार को कहा कि भाजपा और आर०एस०एस० जैसे संगठन के जातिवादी तत्व सामाजिक भाईचारे को बिगाड़ने के लिये सरकारी मशीनरी का भी खुलकर दुरूपयोग कर रहे हैं।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कल शब्बीरपुर गांव के दौरे में उन्होंने लोगों से शान्ति व आपसी भाईचारे की अपील की थी, लेकिन उनके लौटने के बाद ज़िला प्रशासन की लापरवाही बल्कि मिलीभगत से भाजपा समर्थक लोगों ने दलितों आदि को रास्ते में रोक-रोक कर उन पर जानलेवा हमला किया जिसमें एक की जान चली गयी व कई अन्य की हालत गम्भीर है।
इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुये मायावती ने पार्टी के चार वरिष्ठ पदाधिकारियों — राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, विधानसभा में बसपा दल के नेता लालजी वर्मा एवं पार्टी के पूर्व वरिष्ठ मंत्री इन्द्रजीत सरोज — को अधिकृत किया है। यह प्रतिनिधिमण्डल आज शाम साढ़े 6 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई, पीड़ितों को उचित मुआवज़ा तथा घायलों की निःशुल्क बेहतर इलाज करवाने की मांग करेगा।
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अन्य भाजपा-शासित राज्यों की तरह ही यहां भी अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था ज़बर्दस्त बदहाल हुई है तथा ‘भगवा ब्रिगेड’ को हर प्रकार की खुली छूट मिल गयी है, इसलिये लोगों को स्वयं ही काफी सावधान रहने की ज़रूरत है।
You must log in to post a comment.