मुंबई — वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में जलगांव की दाल मिलों ने बंद का आयोजन किया। इस बंद के चलते लगभग रु० 30 करोड़ का कारोबार ठप्प हो गया है। दाल मिल एसोसिएशन का कहना है कि जीएसटी के तहत वस्तु व सामग्री की विक्री को लेकर शहर के 15 हज़ार दुकानदार-व्यवसायियों ने अपने जमा ख़र्चे का सॉफ़्टवेयर बदला है।
अब मूल्यवर्धित कर की बजाय जीएसटी के अनुसार ग्राहकों को कम्प्यूटराइज़्ड बिल देना पडेगा। इस बिल पर जीएसटी नंबर, ई -मेल और पूरा पता आदि की जानकारी भी देनी पड़ेगी। इसके अलावा केंद्रीय दाम निर्धारण समिति द्वारा सूचित किये गए तथ्यों के अनुसार सबंधित वस्तु पर जीएसटी लगाया जाएगा हालांकि अब तक वैट लगाया जा रहा था।
इसके चलते विभिन्न जमा-ख़र्च सॉफ़्टवेयर वैट के अनुसार बदले गये थे। अब दोबारा से यह रचना बदलनी पड़ेगी।
इसी बीच ब्रांडेड दालों पर 5% जीएसटी लगाने के विरोध में शहर की लगभग 110 दाल मिलों ने एसोसिएशन के नेतृत्व में बंद का आयोजन किया। इसके चलते 2,500 मज़दूरों का रोज़गार तो डूबा ही, साथ ही लगभग रु० 30 करोड़ का कारोबार भी ठप्प हो गया था। एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम कोगटा से यह जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध करवाई है।
You must log in to post a comment.