मुंबई — कुछ सालों पहले मैच फिक्सिंग स्कैंडल में फंसे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ शांताकुमारन श्रीसंत की नई पारी फ़िल्मी पर्दे से शुरू होने जा रही है। उनकी बतौर हीरो पहली फ़िल्म बनकर तैयार हो गई है जिसे अक्सर की सीक्वेल के तौर पर बनाया गया है। अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी अक्सर में इमरान हाश्मी हीरो थे।
महादेवन ने ही सीक्वेल का निर्देशन किया है। श्रीसंत की अक्सर 2 में उनके साथ ज़रीन ख़ान बोल्ड अवतार में होंगी जबकि इस लव ट्रायंगल में टीवी एक्टर गौतम रोड़े भी होंगे।
अक्सर 2 में श्रीसंत एक वकील के किरदार में होंगे। फ़िल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर आ चुका है पर फ़िल्म की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं है। श्रीसंत से पहले फ़िल्मों के पर्दे पर अजय जडेजा, संदीप पाटिल, सैयद किरमानी आदि हीरो बनकर आ चुके हैं। हाल ही में सचिन तेंदुलकर पर बनी फ़िल्म रिलीज़ हुई है। अज़हर और धोनी की जिंदगी पर बनी बायोपिक फ़िल्में भी रिलीज़ हुई हैं।
You must log in to post a comment.