नई दिल्ली — नए राष्ट्रपति की घोषणा गुरुवार शाम 5 बजे तक होने की उम्मीद है। दूसरी अपडेट के अनुसार एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की रायसीना पर जीत तय लग रही है। निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने दोपहर 3 बजे बताया कि दूसरे चरण के बाद रामनाथ कोविंद को कुल 1389/479585 वोट और विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 576/204594 वोट मिले हैं। 37 वोट ख़ारिज किये गए हैं। सांसदों और 11 राज्यों की गिनती समाप्त हो चुकी है।
दूसरे दौर में कोविंद को 522, मीरा को 225 वोट मिले हैं। गोवा में कोविंद को 25, मीरा को 11 वोट मिले जबकि हिमाचल प्रदेश में कोविंद को 13 और मीरा को 37 वोट मिले हैं। जम्मू-कश्मीर में कोविंद को 56, मीरा को 30 वोट मिले हैं।
संसद सदस्यों के वोटों में रामनाथ कोविंद को 552 सांसदों ने वोट दिया। वहीं मीरा कुमार को 225 सांसदों ने वोट दिया है।
अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24 वोट मिले हैं। बिहार से कोविंद को 22,290 और मीरा कुमार को 18,800 वोट मिले। वहीं असम में कोविंद को 10556 और मीरा कुमार को 4060 वोट मिले हैं। गुजरात में कोविंद 132, मीरा कुमार 49 वोट मिले। हरियाणा में रामनाथ कोविंद 73, मीरा कुमार 16 वोट मिले। हिमाचल प्रदेश में रामनाथ कोविंद 13, मीरा कुमार 37 वोट मिले। जम्मू-कश्मीर में रामनाथ कोविंद 56, मीरा कुमार 30 वोट मिले। झारखंड में रामनाथ कोविंद 51, मीरा कुमार 26 वोट मिले। आंध्र प्रदेश में रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0 वोट मिले।
एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। रामनाथ कोविंद ने एकतरफ़ा रायसीना की जंग जीत ली है। रामनाथ कोविंद को 65.65 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 35.34% वोट ही मिले हैं।
निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने परिणाम जारी कर यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की डेरापुर तहसील के परौख गांव में जन्मे रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे जिस दिन वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
You must log in to post a comment.