कोलकाता — ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से 12 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल बुलायी गयी है। पेट्रोल पम्पों को शत-प्रतिशत स्वचालित प्रक्रिया के तहत ख़रीदारी की छूट नहीं देने और प्रतिदिन तेल के दाम के उतार-चढ़ाव को लेकर उन्होंने यह हड़ताल बुलायी है।
विश्व बाज़ार में अशोधित तेल के दाम में बढ़ोत्तरी की घोषणा के साथ प्रतिदिन तेल के दाम घटने और बढ़ने की घोषणा पिछले 16 जून के ही कर दी गयी थी। पहले एक तारीख़ से लेकर 16 तारीख़ के बीच ये दाम घटते बढ़ते थे।
संगठन के पश्चिम बंगाल के सभापति तुषार सेन ने बताया कि उनके संगठन की ओर से देशव्यापी हड़ताल बुलायी गयी है। उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को वे तेल कम्पनियों के विरोध स्वरूप उनसे तेल नहीं ख़रीदेंगे।
‘प्रतिदिन तेल के दाम की क़ीमत तय होने से तेल की कीमत घट जा रही है। हमें पूरी प्रक्रिया को लेकर अंधेरे में रखा गया है। इससे छोटे व्यवसायी परेशान हो रहे हैं।’ सेन ने कहा।
सेन ने बताया कि राज्य में पेट्रोल पम्पों को केवल 1% स्वचालित व्यवस्था के तहत ख़रीदारी की छूट दी गयी है। इसे शत-प्रतिशत करना होगा।
You must log in to post a comment.