मुंबई — यह बॉलीवुड की फ़िल्मों के इतिहास में पहला मौक़ा होगा जब किसी हिन्दी फ़िल्म का पाकिस्तान में आधिकारिक तौर पर रीमेक होने जा रहा है। 80 के दशक में बतौर निर्देशक महेश भट्ट के करियर को चमकाने वाली फ़िल्म अर्थ को आधिकारिक रूप से पाकिस्तान में रीमेक किए जाने की ख़बर सामने आई है।
पाकिस्तानी फ़िल्मकार हमद चौधरी अपनी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा ये रीमेक बनाने जा रहे हैं जिसका टाइटल अर्थ 2 तय किया गया है। पाकिस्तानी फ़िल्मों के बड़े सितारे रहे शान शाहिद इसका निर्देशन करने जा रहे हैं। साथ ही वे फ़िल्म में रोल भी करेंगे; वे राजकिरण वाला रोल करने वाले हैं। बोल जैसी पाकिस्तान की चर्चित फ़िल्म की हीरोइन रही हुमैमा मलिक फ़िल्म में स्मिता पाटिल वाला रोल निभाने जा रही हैं।
शबाना आज़मी और कुलभूषण खरबंदा वाले रोल के लिए कलाकारों का चयन होना है। फ़िल्म पाकिस्तान की आधुनिक सोसायटी पर होगी और इसकी शूटिंग लाहौर तथा कराची में होगी।
पाकिस्तानी निर्माताओ ने संकेत दिए हैं कि फ़िल्म के बनने तक अगर दोनों देशों के हालात बेहतर होते हैं तो वे इसे भारत में रिलीज़ करने की कोशिश करेंगे। यह भी कहा गया है कि कराची में फ़िल्म के प्रीमियर में महेश भट्ट और उनके परिवार को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
You must log in to post a comment.