वाशिंगटन — गत साल अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) की अति गोपनीय दस्तावेज मीडिया को लीक करने के आरोप में अमेरिकी सरकार की एक कांट्रैक्टर को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिएल्टी ले विनर (25) ने अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक सरकारी प्रतिष्ठान से वर्गीकृत जानकारियां हासिल की थो जो अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से संबंधित थीं। यह आरोप तब लगाया गया जब एनएसए की यह रिपोर्ट एक ऑनलाइन अखबार इंटरसेप्टर में प्रकाशित हुई थी। विदित हो कि हाल के दिनों में ट्रंप प्रशासन गुप्त जानकारियां मीडिया को लीक किए जाने के मामलों से जूझ रही हैं।
टीवी चैनल एनबीसी न्यूज ने कानून मंत्रालय के हवाले से कहा कि सुश्री विनर को गत 3 जून को गिरफ्तार किया गया था। वह गत फरवरी महीने से जॉर्जिया में एनएसए के कार्यालय में कार्यरत हैंऔर प्लरीबस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन की कांट्रैक्टर हैं। उनके उपर सूचनाएं एकत्रित और प्रसारित करने या रक्षा संबंधी जानकारियां लीक करने का आरोप लगाया गया है।
इंटरसेप्टर को मिले लीक दस्तावेज में आरोप लगाया गया है कि रूसी सैन्य खुफिया सेवाओं ने गत साल नवम्बर महीने में राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले कम से कम एक ‘एक वोटिंग सॉफ्टवेयर’ को हैक करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं रूसी सैन्य खुफिया एजेंसी पर सौ से अधिक चुनाव अधिकारियों को फर्जी नकली मेल भेजने का भी आरोप है। हालांकि दस्तावेज में इस बात का उल्लेख नहीं है कि हैकर्स को सफलता मिली थी।
विकीलीक्स ने इस हैकिंग टूल को लीक कर दिया था। इसी के बाद हैकर्स ने इसका कंप्यूटर हैक करने में फ़ायदा उठाया। वैसे भी कई देशों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से चोरी किए गए साइबर टूल्स से व्यापक स्तर पर साइबर हमले किए गए हैं।
You must log in to post a comment.