News of earthquake: Tremors were felt in Delhi-NCR late last night at around 11:46 PM. Though the city was about to sleep the night off, the tremors were so severe that many people came out of their homes on the streets. Noida and Ghaziabad experienced the earthquake as well. Earthquakes occurred also in Rajasthan and Manipur in the last 24 h. The intensity of the earthquake measured 3.0 on the Richter Scale. Geologists have placed Delhi and its surroundings in Zone 4. An earthquake of up to 7.9 on the Richter Scale may occur here.
Weather news: Temperatures continue to fall in northern India. Fog in the morning and cold winds during the day are giving people shivers. In the coming days, people will have to face a cold wave. Meteorological Department chief Kuldeep Srivastava has said that the cold winds will continue in northern India till 18 December.
News of farmers’ agitation: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has written an open letter to farmers protesting against the agricultural laws for the last 22 days on border areas in Delhi. The eight-page letter shows BJP’s big outreach programme for the protesting farmers. The letter was released after a party meeting attended by its key leaders – Union Minister Amit Shah, his cabinet colleagues Piyush Goyal, Nirmala Sitharaman, Narendra Tomar and party president JP Nadda.
Prime Minister Narendra Modi tweeted and I translate, “Agriculture Minister Narendra Singh Tomar ji has expressed his feelings by writing a letter to the farmer brothers and sisters and has tried to have a polite dialogue. I request our feeders to read it. I urged my countrymen too that they make it reach as many people as possible.”
While Thursday was the 22nd day of the farmers’ movement against the new agricultural laws, a bench of Chief Justice SA Bobde of the Supreme Court heard a petition for the eviction of farmers from the roads again. The court asked the government to explore the possibility of keeping the agricultural reform laws on hold and advised the farmers to change the way of protest. The court said that the farmers might continue their protest till the time they are not proving a risk to people’s life or property. In addition, the court suggested the formation of a committee to end the deadlock.
News about West Bengal: AIMIM chief Asaduddin Owaisi has reacted to West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee’s charge of dividing minority votes with money. Owaisi has said that Mamata Banerjee has not yet met good Muslims. He boasted that there was no one in the world who could buy out Owaisi on the strength of wealth.
News from Karnataka: A local president of the CPI’s student union SFI in Karnataka was detained on Saturday morning in connection with the violence at Wistron’s iPhone manufacturing plant. BJP MP S Muniswamy had alleged that SFI was behind the violence.
News of a case of contempt of court: The Supreme Court has completed the hearing on the contempt petition against stand up comedian Kunal Kamra and reserved judgment on it. The court will give its verdict on Friday. Counsel for the petitioner Nishant Katneshwarkar said that the comedian’s post had eroded the honour of the judiciary in public view and it was outrageous. The petitioner had sought approval from the attorney-general KK Venugopal for the action against Kunal and the A-G had said that Kunal’s tweets were tantamount to contempt.
News about the INC: A group of 23 disgruntled leaders who had written a letter urging for organizational changes in the Indian National Congress may finally meet Sonia Gandhi. Sources say that former Chief Minister of Madhya Pradesh Kamal Nath has played an important role in organizing this meeting.
News about British foreign secretary’s India visit: Britain’s Foreign Minister Dominic Raab, on his India visit, has said that India and Britain will work together in the future. He expressed his opinion on several issues ranging from the coronavirus epidemic to Jammu and Kashmir and the peasant movement. Raab said that the two countries would work together to create a vaccine to deal with any impending epidemic. When asked about the ongoing farmers’ movement in India, he described it as a ‘domestic issue of India’. The British Foreign Minister also met his Indian counterpart S Jaishankar and Prime Minister Narendra Modi.
भूकंप के बारे में News: कल देर रात लगभग 11 बजकर 46 मिनट पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए। हालांकि शहर सोया हुआ था, ये झटके इतने तेज़ थे कि कई लोगों को महसूस हुए और डर के मारे वे घरों से सड़कों पर निकल आए। केवल दिल्ली ही नहीं, ये झटके नोएडा और गाजियाबाद में भी लोगों को पता चले। बीते 24 घंटे में राजस्थान और मणिपुर में भी भूकंप आया। भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई। भूवैज्ञानिकों ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाके को जोन 4 में रखा है। यहां 7.9 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है।
मौसम की news: उत्तरी भारत में लगातार तापमान में गिरावट जारी है। सुबह में कोहरा और दिन में ठंड के साथ सर्द हवाएं लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास करवा रही हैं और आने वाले दिनों में भी लोगों को शीत लहर का सामना करना होगा। मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि 18 दिसंबर तक उत्तरी भारत में सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा।
किसान आन्दोलन की news: कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 22 दिनों से दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खुला पत्र लिखा है।आठ पन्नों के इस पत्र ने आज प्रदर्शनकारी किसानों के लिए भाजपा के बड़ी पहुंच के कार्यक्रम की शुरुआत की। पत्र एक पार्टी बैठक के बाद जारी किया गया था जिसमें उसके प्रमुख नेताओं — केंद्रीय मंत्री अमित शाह, उनके कैबिनेट सहयोगियों पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र तोमर और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने भाग लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने किसान भाई-बहनों को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं, एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है। सभी अन्नदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसे जरूर पढ़ें। देशवासियों से भी आग्रह है कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।”
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का गुरुवार को 22वां दिन था। इस दौरान किसानों को सड़कों से हटाने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की बेंच में में दोबारा सुनवाई हुई। कोर्ट ने सरकार और किसानों दोनों को सलाह दी। सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को होल्ड करने की संभावना तलाशें। वहीं किसानों को नसीहत दी कि विरोध का तरीका बदलें। कोर्ट ने कहा कि किसान अपना विरोध जारी रख सकते हैं। यह तब तक ही हो सकता है जब तक कि किसी की जिंदगी या संपत्ति को इससे खतरा न पहुंचता हो। इसके अलावा कोर्ट ने गतिरोध खत्म करने के लिए एक कमेटी बनाने का सुझाव दिया।
पश्चिम बंगाल से news: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैसे लेकर अल्पसंख्यक वोट बांटने के आरोप पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा है कि ममता बनर्जी का पाला अभी तक अच्छे मुसलमानों से नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो दौलत के बल पर ओवैसी को खरीद सके।
कर्णाटक से news: कर्णाटक में CPM के छात्र संघ SFI के एक स्थानीय अध्यक्ष को शनिवार की सुबह Wistron के iPhone निर्माण संयंत्र में हुई हिंसा के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था। भाजपा सांसद एस मुनीस्वामी ने दावा किया था कि हिंसा के पीछे एसएफआई का हाथ है।
अदालत की अवमानना की news: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और उस पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। याचिकाकर्ता के वकील निशांत कातनेश्वरकर ने कहा कि कॉमेडियन के पोस्ट ने जनता की नज़र में न्यायपालिका के सम्मान को कम किया है और ये अपमानजनक है। याचिकाकर्ता ने कुणाल के खिलाफ करवाई को लेकर अटॉर्नी जनरल से अप्रूवल मांगा था और AG ने कहा था कुणाल के ट्वीट अवमानना के दायरे में आते हैं।
कांग्रेस के बारे में news: कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर पत्र लिखने वाले23 असंतुष्ट नेताओं का समूह आखिरकार सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बैठक के आयोजन में अहम भूमिका निभाई है।
बर्तानिया के विदेश सचिव के भारत दौरे पर news: भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन भविष्य में मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कोरोना महामारी से लेकर कश्मीर और किसान आंदोलन जैसे कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। रॉब ने कहा कि आने वाली किसी भी महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने पर मिलकर काम करेंगे। उन्होंने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर इसे ‘भारत का घरेलू मुद्दा’ बताया। ब्रितानी विदेश मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।
You must log in to post a comment.