मेरठ में एक घर का काम करने वाली युवती पर उस घर के अंदर ऐसिड अटैक हुआ है। एक मुसलमान लड़का घर में दीवार फांदकर घुसा और काम कर रही युवती पर तेज़ाब फेंककर फ़रार हो गया। स्थानीय लोगो ने गंभीर हालत में युवती को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने युवती की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफ़र कर दिया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस जाँच में जुट गई है।
मेरठ के सिंभावली क्षेत्र में आए दिन महिलाओ पर आपराधिक हमलों की घटनाओं की दर बढ़ रही हैं जबकि प्रशासन पर इसका कोई असर होता दिख नहीं रहा है।
युवती जिस घर में काम कर रही थी, वहाँ अचानक रोहिल ख़ान घर की दीवार फांदकर अंदर दाख़िल हुआ और युवती पर तेज़ाब से भरी बोतल उड़ेल दी। युवती ऐसिड से बुरी तरह झुलस गई। युवती की चीख़ पर लोगों के पहुँचने से पहले ही युवक दीवार कूदकर भागा। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन खेतों से होते हुए भाग खड़ा हुआ।
हापुड़ पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि सिंभावली थाना क्षेत्र में लड़की के ऊपर ऐसिड अटैक कर घायल करने की घटना में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए 6 घंटे के अंदर मुख्य अभियुक्त रोहिल ख़ान को आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत में लिया। बाद में उसे घायलावस्था में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया।
सिंभावली में चार दिन पहले ही एक चार वर्षीय मासूम का अपहरण कर रेप की वरदात को भी अंजाम दिया गया था।
पुलिस के ट्विटर से रोहिल ख़ान की एक वीडियो जारी की गई है। इसमें रोहिल दर्द से कराहता और रोता दिखाई पड़ रहा है। इसके अलावा कुछ तस्वीरें हैं जिनमें उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ़्त में उसका उपचार अस्पताल में करवाया जा रहा है, पुलिस के सामने उसका चेहरा नीचे ही है।
पहले भी हो चुकी हैं एऐसिड अटैक की वारदात
2 फरवरी 2020 को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म नाबालिग पीड़िता पर आरोपित पक्ष के लोगों घर में घुसकर तेजाब फेंक दिया। विरोध करने पर पीड़िता के माता-पिता व भाई पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।
15 जनवरी 2020 कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीक नगर निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी दो युवकों पर घर में घुसकर उसकी पुत्री पर तेजाब डालकर हमला किया था।
You must log in to post a comment.