नई दिल्ली — केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गुरुवार को यहां 3-दिवसीय मोदी फ़ेस्ट (मेकिंग आफ डेवेलप्ड इंडिया मेला) का उद्घाटन करते हुए कहा कि इन मेलों के आयोजन का उद्देश्य केवल सरकार के कार्यक्रमों की चर्चा करना नहीं बल्कि लोगों की उनमें भागीदारी सुनिश्चित करना है।
राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार भारत को विश्व नेता के रूप में विकसित करने के लिए कटिबद्ध है और इसके पहले कदम के रूप में देश के हर कौने में राष्ट्र विकास के लाभ को पहुंचाने के लिए काम कर रही है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मेले का उद्देश्य उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता को भारत सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी देना है। उन्होंने भाजपा नेताओं का आह्वान किया कि वह मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया एवं स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं को दिल्ली के युवाओं के बीच लेकर जायें ताकि हम उन्हें स्वाबलम्बी उद्यमियों के रूप में विकसित कर सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में लघु उद्योग इकाइयां हैं और वह भी मुद्रा योजना के साथ-साथ स्टार्ट अप एवं स्टैंड अप इंडिया में मिलने वाले आयकर एवं अन्य लाभों को लेकर अपना व्यापार और अधिक विकसित कर सकते हैं।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर मुंबई बीजेपी ‘मोदी फ़ेस्ट’ के बहाने मोदी के कामों का प्रचार करने में जुटी है। मुंबई बीजेपी ने शहर भर में कुल 38 जगहों पर मोदी फ़ेस्ट का आयोजन किया है।
अल्मोड़ा के एडम्स इंटर कालेज के मैदान में 16 जून से 3-दिवसीय मोदी फ़ेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
झारखण्ड के चाईबासा में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर 3-दिवसीय मोदी फ़ेस्ट कार्यक्रम का गांधी मैदान में गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने उदघाटन किया। मोदी सरकार के तीन साल बेमिसाल पुस्तिका का लोकार्पण किया गया।
केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए उत्तर पूर्वी जिले में भाजपा पदाधिकारियों ने मोदी फेस्ट की तैयारी कर ली है।
जगाधरी में होने वाली मोदी फ़ेस्ट प्रोग्राम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 17 जून को यह प्रोग्राम होगा।
मोदी फ़ेस्ट कार्यक्रम के तहत बुधवार को वीडियो एलईडी रथ जोधपुर के विभिन्न इलाकों में जाकर चलचित्र के जरिए आमजन को सरकार के कामकाज गिनाए। मोदी फ़ेस्ट रथ गुरूवार को सूरसागर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाएगा।
मोदी फ़ेस्ट से सम्बंधित इसी तरह की ख़बरें पूरे देश भर से आ रही हैं।
You must log in to post a comment.