जगदलपुर — छत्तीसगढ़ की बीजापुर ज़िला पुलिस ने दबिश देकर एक लाख के इनामी माओवादी को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है जो संगीन वारदातों में वांछित रहा है।
बीजापुर एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि आवापल्ली थाने से पुलिस का संयुक्त बल ग़श्त के लिए रवाना किया गया था। ग्राम पुतकेल के निकट जंगल में कुछ संदेही क़िस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पीछा कर मड़कम जोगा को दबोच लिया गया।
मड़कम जोगा डीएकेएमएस का अध्यक्ष है, जिसकी गिरफ़्तारी पर रु० 1,00,000 का ईनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मडकम जोगा हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फ़ायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहा है।
You must log in to post a comment.