तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक अजीब मामले में एक व्यक्ति ने इस कारण आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी सरकारी नौकरी लग गई थी। इस व्यक्ति ने भगवान के सामने मन्नत मांगी थी कि अगर उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो वह अपना जीवन त्याग देगा और भगवान की शरण में चला जाएगा। उसकी मन्नत पूरी होते ही उसने अपना वचन ऐसे निभाया कि हर कोई हैरान रह गया।
यह घटना तमिलनाडु के कन्याकुमारी ज़िले के नागरकोइल इलाके का है। नागरकोइल में रहने वाले नवीन (32) की लंबे समय से नौकरी नहीं लग रही थी। हर जगह से निराश हो जाने के बाद नवीन ने भगवान के सामने मन्नत मांगी कि अगर उसकी नौकरी लग जाती है तो वह अपना जीवन त्याग देगा और भगवान की शरण में आ जाएगा।
मन्नत मांगने के कुछ समय बाद ही नवीन की नौकरी मंंबई में बैंक ऑफ इंडिया में लग गई। नवीन नौकरी ज्वाइन करने के लिए कार्यालय भी गया और वहां पर 15 दिन बिताए। इसके बाद नवीन वापस 30 नवंबर को त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हुआ और एक रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर लेट गया।
नवीन के पास से रेलवे पुलिस को सुइसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा कि वह भगवान को वचन दे चुका है कि वह उसकी शराण में जल्द ही आ जाएगा। उसने नौकरी मिलने की मन्नत के बारे में भी सुइसाइड नोट में उल्लेख किया है।
ऐसी घटना अगस्त 2020 में घट चुकी जहा केरल में नौकरी न मिलने के कारण परेशान छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। यहां तक कि लोक सेवा आयोग की वरीयता सूची में छात्र का नाम आने के बावजूद उसने फाँसी लागकर आत्महत्या कर ली क्योंकि योग्यता सूची में नाम आने के बावजूद लिस्ट को कैंसिल कर दिया गया था। युवक ने एक सुइसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा गया है कि ‘मैं जिंदगी से परेशान हो चुका हूँ। मैं किसी के सामने हंस नहीं पाता इसका एक ही कारण है कि मैं बेरोजगार हूं।’
You must log in to post a comment.