नई दिल्ली — गत माह अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज को अपर बर्थ आरक्षित कर आलोचना का पात्र बन चुका रेल मंत्रालय अब भविष्य में ऐसी ऐसी प्रशासनिक भूलों की पुनरावृति की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहता है। इसके लिए रेलवे ने अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की थर्ड एसी में निचली बर्थ दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित कर दी है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पैरा एथलीट मामले की जांच का आदेश देने के साथ ही इस संबंध में उचित प्रावधान करने को कहा था। रेलवे प्रशासन अब इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने के लिए तकनीकी स्तर पर सॉफ्टवेयर को अपडेट करने में जुटा है। इस कार्य के अगले सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है और इसके बाद दिव्यांगों के लिए निचली बर्थ को कोटा आवंटित हो जाएगा।
रेलवे इससे पहले भी दिव्यांगों को निचली बर्थ आवंटित करता रहा है लेकिन यह केवल स्लीपर क्लास और सामान्य श्रेणी के कोचों तक ही सीमित थी। बावजूद इसके समय-समय पर दिव्यांग यात्रियों को अपर बर्थ और मिडिल बर्थ पर तमाम कठिनाईयों के बावजूद यात्रा करने की घटनाएं सामने आती रही हैं।
उल्लेखनीय है कि पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने जून माह में सोशल मीडिया के माध्यम से रेल मंत्री सुरेश प्रभु से उन्हें अपर बर्थ आवंटित करने की शिकायत की थी। उन्होंने नागपुर से दिल्ली आने के लिए ग़रीब रथ में टिकट बुक कराया था। रेलवे की तरफ़ से उन्हें अपर बर्थ अलॉट की गई। दिव्यांग होने की वजह से वह ऊपर वाली बर्थ पर चढ़ने में असमर्थ थीं| उन्होंने गार्ड और टीटीई से भी मदद की गुहार लगाई| इतना ही नहीं उन्होंने रेल मंत्री तक को ट्वीट किया| बावजूद इसके उनकी समस्या हल नहीं हुई। सुवर्णा का कहना है कि उन्होंने पूरी रात ट्रेन के फ़र्श पर सोकर बिताई।
सुवर्णा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट में लिखा, मैं व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती हूं। ऐसे में मैं अपर बर्थ पर कैसे जा सकती हूं। मैंने इस संबंध में ट्रेन में मौजूद गार्ड और टीटीई को भी शिकायत की लेकिन उनकी और से अभी तक कोई जवाब नहीं आया। कृपया आप मेरी मदद करें।
इसके बाद सुवर्णा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वह रेल मंत्री से मिलकर उन्हें और उन जैसे ही एथलीटों के सामने आने वाली परेशानियों से अवगत कराना चाहती हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री ने घटना की जांच के आदेश देने के साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा था।
You must log in to post a comment.