नई दिल्ली — राजद प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती मंगलवार को एक हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं। इस पर आयकर विभाग ने मीसा को नया नोटिस जारी कर उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
जानकारी के मुताबिक उनकी तरफ से उनके वकील आयकर विभाग पहुंचे। मीसा भारती ने पेशी के लिए वक्त मांगा था। 7 जून को मीसा के पति शैलेष को भी आयकर के समक्ष पेश होना है। मीसा भारती पर शैल कंपनियां बनवाकर दिल्ली में कुछ संपत्ति खरीदने का आरोप है। इसी मामले में मीसा से पूछताछ होनी है।
इससे पहले दिल्ली में करीब 8 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के एक अलग मामले में ईडी ने मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि 16 मई को आयकर विभाग ने कथित तौर पर लालू यादव से जुड़े 22 ठिकानों पर छापे मारकर करीब 1000 करोड़ की संपत्ति का पता लगाया था। उसके बाद से ही लालू यादव और उनके परिवार की संपत्तियां आयकर विभाग के निशाने पर हैं।