भुवनेश्वर — कंधमाल ज़िले के बालिगुडा सब डिविजन स्थित खामनाखोल जंगल में बीती रात माओवादियों ने घात लगा कर हमला किया। इसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के 1 जवान के शहीद होने के साथ 10 जवान घायल हो गये। घायलों में 3 हालत गंभीर है। शहीद हुए जवान का नाम लक्ष्मीकांत जानी है जो कलाहांडी जिले का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब एसओजी के जवान तलाशी अभियान समाप्त कर वापस लौट रहे थे। माओवादियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
कंधमाल के आरक्षी अधीक्षक पीनाक मिश्र ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन को तेज़ किया गया है। इस हमले में घायल जवानों को पहले बालिगुडा स्थित अस्पताल में लाया गया और वहां से गंभीर रूप से घायल जवानों को ब्रह्मुपर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
You must log in to post a comment.