नई दिल्ली — इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) इस सत्र से किन्नर छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने की पहल करने जा रहा है। इस श्रेणी के छात्रों को इग्नू अपने सभी पाठ्यक्रमों की निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराएगा। रविवार को यहां आयोजित 22वें प्राध्यापक जी राम रेड्डी स्मारक व्याख्यान के दौरान इग्नू के कुलपति प्रो० रविन्द्र कुमार ने यह घोषणा की।
कुलपति प्रो० कुमार ने कहा कि किन्नर समुदाय से ताल्लुक़ रखने वाले लोग देशभर में कही भी किसी भी शाखा में प्रवेश ले सकते हैं। प्रशासन ने देश ही नहीं विदेश में स्थित अध्ययन केंद्रों को भी इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें केवल केन्द्र या राज्य सरकार अथवा चिकित्सा अधिकारी, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि इग्नू की इस पहल से किन्नर समुदाय न केवल अब शिक्षित होगा बल्कि उनके प्रति समाज का नज़रिया भी बदलेगा।
काकातिया विश्वविद्यालय, तेलंगाना, के पूर्व कुलपति वाई वैकुंठम ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रो० जी राम रेड्डी के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि सरकार को आज़ादी और शिक्षा पर जीडीपी का 6% ख़र्च करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत में शिक्षाव्यवस्था की उन्नति के लिए चुनौतियों का सामना करने और देश की जनसांख्यिकीय लाभांश की संभावना का पता लगाने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने पर बल देना चाहिए — जैसा कि 2016 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिकल्पना की गई है।
You must log in to post a comment.