वाराणसी: जयापुर, नागेपुर, ककरिहया के बाद गंगा किनारे डोमरी गांव पीएम का अगला सांसद आदर्श गांव बनेगा। माना जा रहा है कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में बनारस की प्रस्तावित के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोमरी को आदर्श गांव बनाने की
घोषणा करेंगे। जिला प्रशासन ने डोमरी गांव के विकास की डिटेल और विकास से जुडी जानकारी पीएमओ को भेजी है।
वाराणसी के रामनगर का डोमरी गांव बदहाली से जूझ रहा है। साल 2011 की जनगणना के अनुसार गांव की आबादी 5326 थी जिसमें पुरुष 2876 (54 प्रतिशत) व महिलाएं 2449 (46 प्रतिशत) थीं। गांव में स्वच्छ जल के नाम पर न तो कोई ओवरहेड टैंक है, न ही पम्पिंग सेट। गांव के लोगो का मुख्य रोजगार खेती, बुनकरी, मजदूरी है।
57 फीसद साक्षरता दर के बावजूद गांव में मात्र एक प्राथमिक विद्यालय ही होना, शिक्षा विभाग की लापरवाही का उदाहरण है। इलाज की सुविधा भी नहीं है। करीब दो वर्ग किलोमीटर एरिया में फैले गांव में खेती योग्य भूमि ज्यादा तो जरूर है, लेकिन गंगा किनारे होने से बाढ़ खेती के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित होती है। ऐसे में आधी आबादी को दो समय की रोटी के लिए वाराणसी शहर में मेहनत मजदूरी करने जाना मजबूरी है। गांव में राजभर व हरिजन वर्ग के लोगों की संख्या जयादा है। गंगा किनारे का इलाका होने से यहां बने एक दर्जन मठ बाहरी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहते है।
डोमरी गांव में सोमवार को जिला प्रशासन के साथ कई अन्य विभागों ओर से चौपाल लगायी गई। तय हुआ कि डोमरी में एक माह में रामनगर-पड़ाव सड़क की मरम्मत कराई जायेगी और 16 किलोमीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन बिछेगी और एक साल के भीतर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
सांसद आदर्श ग्राम प्रस्तावित होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से गांव में बुनियादी सुविधाओं के विकास और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिये अधिकारियों की टीम पहुंची। कृषि, उद्यान, बिजली, पशुपालन, बाल विकास, ऋण एवं फसल बीमा माफी, समाज कल्याण विभागों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने शिविर में 165 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और बिजली विभाग ने 60 कनेक्शन दिये।
डोमरी के विलेज डेवलपमेंट प्लान के अनुसार, गरीबों को आवास, हर घर में बिजली कनेक्शन, सड़क निर्माण, छात्रों को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस व किताबों का वितरण, किसानों को ऑर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण, किसानों को प्राथमिकता के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने, मसालों व अमरूद की खेती को बढ़ावा, विधवाओं, बुजुर्गों व विकलांगों को पेंशन, पावरलूम बुनकरों का सामूहिक बीमा, मजदूरों का पंजीकरण, महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना आदि का लाभ देने के लिये कैंप लगेगा।
डोमरी में ये कार्य होंगे-
-बिजली विभाग एक माह में शत-प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन देगा
-मनरेगा के तहत इच्छुक ग्रामीणों का प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनेगा
-कुपोषण से निजात के लिये हर माह कैंप लगाकर पुष्टाहार का वितरण किया जाये
-राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा स्वयं सहायता समूह
का गठन होगा
-विधवा, विकलांग व वृद्धा पेंशन के लिये आये आवेदनों पर कार्रवाई और उन्हें
ऑनलाइन किया जायेगा
-पात्र ग्रामीणों का राशन कार्ड बनवाया जायेगा
-ज्यादा से ज्यादा निर्माण कामगारों का पंजीकरण कराया जाये
-प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाया जाये व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षा
की गुणवत्ता की खुद निगरानी करें।
You must log in to post a comment.