इस तरह उन्होंने भारत और सिंगापुर के लोगों के बीच लंबे समय से चले आ रहे आपसी संपर्क को प्रदर्शित किया। सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए मोदी श्री मरिअम्मां मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना में शामिल हुए। यह मंदिर देश का प्राचीनतम हिन्दू मंदिर है।
मंदिर के पुजारी ने मोदी को सुनहरे रंग की शॉल भेंट की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों को और मजबूत बनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी यहां मरिअम्मां मंदिर गए।’’
Blessed to have prayed at the beautiful Sri Mariamman Temple in Singapore. This Temple illustrates the vibrant cultural connect between India and Singapore. pic.twitter.com/gFqoAzgzLW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
वहीं, मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सिंगापुर के खूबसूरत मरिअम्मां मंदिर में प्रार्थना कर धन्य हूं। यह मंदिर भारत और सिंगापुर के बीच जीवंत सांस्कृतिक संबंधों को दिखाता है।” इस मंदिर की स्थापना 1827 में दक्षिण भारत के नागपट्टनम और कुड्डालूर जिलों के आव्रजकों ने की थी। मंदिर देवी मरिअम्मां को समर्पित है।
इसके अलावा वह चूलिया मस्जिद भी गए जो भारत के कोरोमंडल तट के चूलिया मुस्लिम व्यापारियों द्वारा अंसार साहिब के नेतृत्व में 1826 में निर्मित की गई थी। मस्जिद में मोदी को हरे रंग की शॉल भेंट की गई। मस्जिद के बाद मोदी बुद्ध टूथ रेलिक टेंपल एवं म्यूजियम गए। इस मंदिर का निर्माण 2007 में हुआ था लेकिन इसके भीतरी भाग में किया गया विशेष प्रकार का डिजाइन सैकड़ों साल पुरानी बौद्ध कला और इतिहास की कहानी बयां करता है। कुमार ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के संस्कृति मंत्री ग्रेस फु हे येन के साथ बौद्ध संपदा को साझा किया तथा बुद्ध टूथ रेलिक टेंपल और म्यूजियम पहुंचे।”
मोदी ने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग और इंडियन हेरिटेज सेंटर द्वारा स्थापित एक स्थायी मंच ‘कला संगम’ का भी उद्घाटन किया। इस मंच का मकसद भारतीय कलाकारों को सिंगापुर लाना है, ताकि वे अपनी कला को प्रदर्शित कर सकें, अपने उत्पाद यहां बना और बेच सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग के साथ महात्मा गांधी पट्टिका का आज अनावरण किया।
सिंगापुर के क्लिफोर्ड पियर तट पर 1948 में महात्मा गांधी की अस्थियों को जिस स्थान पर विसर्जित किया गया था, वहीं इस पट्टिका का अनावरण किया गया है। टोंग के नेतृत्व में करीब 250 भारतीय प्रवासियों ने इस समारोह में शिरकत की। मोदी तीन दिवसीय दौरे पर सिंगापुर में हैं और यह दौरा अपने अंतिम चरण में हैं।
Emeritus Senior Minister Mr. Goh Chok Tong and I unveiled a plaque marking the site where Mahatma Gandhi’s ashes were immersed at the Clifford Pier in Singapore.
Bapu’s message reverberates globally. His thoughts and ideals motivate us to work for the greater good of humanity. pic.twitter.com/Gdfzt0SICQ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
मोदी ने ट्वीट किया,“सिंगापुर के क्लिफोर्ड पियर में मैने और पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग ने एक पट्टिका का उस जगह पर अनावरण किया जहां महात्मा गांधी की अस्थियों को विसर्जित किया गया था।” उन्होंने कहा, “बापू के संदेश विश्वभर में गुंजायमान हैं। उनके विचार और आदर्श हमें मानवता के लिए ज्यादा काम करने की दिशा में प्रेरित करते हैं।” इस मौके पर महात्मा गांधी के दो पसंदीदा भजनों “वैष्णव जन तो तेने कहिए” और “रघुपति राघव राजा राम’’ की खूबसूरती प्रस्तुति दी गई।
पट्टिका के अनावरण के बाद गांधी की तस्वीर समारोह में मौजूद लोगों को भेंट स्वरूप दी गई। यह तस्वीर एक तख्ती पर बने स्वर्णिम पत्ते पर उकेरी गई थी। गौरतलब है कि 1948 में महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उनकी अस्थियों को भारत और सिंगापुर समेत विश्व के कई हिस्सों में विसर्जित किया गया था।