आज
कोविंद शुक्रवार को भरेंगे नामांकन पत्र
राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 23 जून को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। भाजपा ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा महासचिव व पीठासीन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भाजपा की ओर से कोविंद के नामांकन पत्र के 4 सेट तैयार किए गए हैं।
कोविंद के नामांकन पत्र का पहला सेट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भरा गया है, जिसमें वह प्रस्तावक हैं और गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनके प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। दूसरे सेट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोविंद के नाम का प्रस्ताव करेंगे और केंद्रीय वित्त व रक्षा मंत्री अरूण जेटली उनका समर्थन करेंगे।
भाजपा की और से तैयार कोविंद के नामांकन पत्र के तीसरे सेट में शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को प्रस्तावक बनाया गया है और शहरी विकास व सूचना प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू उनके प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।
जबकि नामांकन पत्र का चौथा सेट आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्राबाबू नायडू की ओर से भरा जाएगा। राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार के रूप में नायडू कोविंद के नाम का प्रस्ताव करेंगे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसका समर्थन करेंगी। भाजपा की अगुवाई वाले राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन की तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को वह 11 बजे अपना नामांकन पत्र भरेंगे।
बताते चलें कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 28 जून है और मतदान 17 जुलाई को होना है।
राष्ट्रपति चुनाव तक कोविंद रहेंगे महेश शर्मा के बंगले पर
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद अब अपने पुराने बंगले की जगह नए बंगले में रहेंगे। सुरक्षा कारणों के चलते यह फैसला किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रपति चुनाव तक कोविंद को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के सरकारी आवास में रहने की अनुमति दी है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
महेश शर्मा को इससे पहले जो सरकारी बंगला 10 राजाजी मार्ग पर अलॉट हुआ था, वो अब वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अलॉट किया गया है। यानी कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बंगले में रहेंगे। ये बंगला महेश शर्मा को अलॉट होने से पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पास था।
20 जून को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान किया था। इसके बाद शाम को ही वो दिल्ली पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने नॉर्थ ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 144 में रात गुजारी, लेकिन अब वो 10 अकबर रोड के सरकारी बंगले में रहेंगे। अगर कोविंद राष्ट्रपति बन जाते हैं, तो वो राष्ट्रपति के सरकारी आवास रायसीना हिल्स में रहेंगे।
फिलहाल, ये आवास केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को अलॉट किया हुआ है। हालांकि, वो अपने सरकारी आवास में ज़्यादा न रहकर नोएडा में अपने निजी आवास में रहते हैं। दो महीने पहले जब मनहोर पर्रिकर रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देकर गोवा के मुख्यमंत्री बने उसके बाद 10 अकबर रोड का सरकारी बंगला महेश शर्मा को अलॉट हुआ था।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होने हैं। साथ ही वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। रामनाथ कोविंद अगस्त 2015 से ही बिहार के राज्यपाल थे। राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नाम का ऐलान होने के बाद ही कोविंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
कोविंद को मिली एनएसजी सुरक्षा
भाजपा के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को केंद्र सरकार ने एनएसजी कमांडो की सुरक्षा प्रदान की है।
सूत्रों के मुताबिक ब्लैक कैट कमांडो बल कोविंद की सुरक्षा करेंगे। कोविंद ने मंगलवार को ही बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किये गए सुरक्षा और खतरा विश्लेषण में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये सशस्त्र सुरक्षा आवरण का समर्थन किया गया, जिन्हें अब तक बिहार का राज्यपाल होने के नाते इसी तरह की सुरक्षा हासिल थी।
उन्होंने बताया कि कोविंद के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 10-12 कमांडो का दस्ता रहेगा। इसके अलावा एस्कॉर्ट और पायलट वाहन भी होंगे। यह उम्मीद की जाती है कि एलीट बल उनके भारत के राष्ट्रपति का पद संभालने तक उनकी सुरक्षा करेगा। राष्ट्रपति सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर होता है। राजग के पास कोविंद की जीत सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त संख्या बल है। एनएसजी कमांडो कोविंद के साथ चलेंगे। कोविंद के अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए विधायकों और राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिये समूचे देश का दौरा करने की उम्मीद है।
वाजपेयी का आशीर्वाद लेने पहुंचे रामनाथ कोविंद
एनडीए के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। कोविंद ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की थी।
रामनाथ कोविंद ने लालकृष्ण आडवाणी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी। इससे पहले कोविंद ने वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की थी। जोशी ने कोविंद को उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं थी। इस मुलाकात के दौरान भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे। वहीं बुधवार को कोविंद को चुनाव में समर्थन को लेकर शाम को ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दे दी थी। जबकि बिहार में उनके गठबंधन की दूसरी पार्टी राजद ने अभी तक समर्थन की बात पर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
कल
आडवाणी और जोशी से मिले रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। कोविंद ने आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद वह वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मिले।
बुधवार को सुबह रामनाथ कोविंद वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पृथ्वीराज रोड स्थित आवास पर पहुंचे। राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कोविंद की वरिष्ठ नेता से पहली मुलाकात है। इस मुलाकात में उन्होंने आडवाणी का आशीर्वाद लिया।
आडवाणी के आवास से निकल कर कोविंद वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे। उन्होंने चुनाव जीतने के लिए जोशी का आशीर्वाद लिया।
अगली रिपोर्ट विपक्ष के दलों की गतिविधियों पर
You must log in to post a comment.