अभिनेत्री और मॉडल पलक सिंह की अगली वेब सीरीज द ब्लाइंड मैन जो की रेड प्राइम OTT प्लेटफार्म Amazon Prime Videos पर 8 मार्च को रिलीज़ होगी। पलक इस सीरीज में मुख्य भूमिका (डॉली) निभा रही रही हैं।
पलक ने 2013 में ज़ी टीवी पर प्रसारित डांस इंडिया डांस नामक रियलिटी शो में भाग लेने के लिए मुंबई आई थीं। बॉलीवुड में शुरुआत उन्होंने 2016 में मेरी तक नाम की फिल्म से की पर उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। साल 2019 में उन्होंने ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज गंदी बात सीजन 3 से लोगों का दिल जीत लिया और अपनी जगह बना ली।

द ब्लाइंड मैन तीन एपिसोड की लघु कहानी है। द ब्लाइंड मैन 3 दोस्तों की कहानी है। काम न मिलने पर अच्छी ज़िन्दगी जीने के लिए वो कैसे प्लान करके चोरी करते है। सीरीज थ्रिलर और एक्शन से भरा है। सिर्फ न्यूज़ ने एक्टर पलक सिंह से exclusive बातचीत की।

पलक सिंह से सरकार द्वारा OTT प्लेटफार्म के लिए लाए गए नए नियमों के बारे में पूछा गया तो पलक ने कहा कि “सेंसर न होने के कारण OTT प्लेटफॉर्म्स बहुत सी ऐसी चीज़ें दिखाते है जो हम फॅमिली के साथ नहीं देख सकते। बहुत से OTT वाले कुछ भी दिखाते है, स्टोरी भी अच्छी नहीं होती। बोल्ड सीन पर फ़ोकस करते है। सरकार ने बहुत सही निर्णय लिया है। सेंसर न होने के कारण कंट्रोवर्सी ज्यादा होती हैं। वह चाहे किसी मज़हब को लेकर हो या किसी और चीज़ कर लेकर हो। OTT एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग अपना टैलेंट दिखा सकते है पर कुछ भी दिखाते है। सरकार को ऐसे नियम लाने चाहिए जिससे कोई कुछ भी ना दिखा सके। आर्ट की रेस्पेक्ट होनी चाहिए।”
पलक सिंह ने गुमराह, सीक्रेट डायरीज, क्राइम पेट्रोल और सवधान इंडिया जैसे शो भी कर चुकी है। हाल ही में हॉटस्टार पर आए क्रिमिनल जस्टिस 2 में भी नजर आई है। पलक की कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट भी जल्द हमें OTT प्लेटफार्म पर दिखने को मिलेंगी।
You must log in to post a comment.