मुंबई — पहले 3 दिनों में उम्मीदों से कम कारोबार करने वाली सलमान ख़ान की नई फ़िल्म ट्यूबलाइट का चौथा दिन भी कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा। रिलीज़ के पहले 3 दिनों में 66 करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी सलमान की इस मूवी को लेकर सबकी नज़रें सोमवार की आमदनी पर थी।
सोमवार को ईद होने के कारण माना जा रहा था कि सलमान के मुरीदों की भीड़ सिनेमाघरों की तरफ़ उमड़ेगी, लेकिन ऐसा होता नज़र नहीं आया।
सोमवार के कलेक्शन उम्मीद से कम रहे हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक कलेक्शन जारी नहीं हुए हैं, जानकारों की राय मानी जाए तो ये आंकड़ा 17 से 20 करोड़ के बीच ही रहा है। सोमवार की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को फ़िल्म के कारोबार में और गिरावट आने की आशंका है।
फ़िल्म के 100 करोड़ के क्लब में आने को लेकर कहा जा रहा है कि मंगलवार को ये मुश्किल लगता है। बुधवार को यह फ़िल्म 100 करोड़ के क्लब में जाएगी और अगर पहले सप्ताह में अनुमानित रूप से फिल्म 110 करोड़ के आस-पास का कारोबार करती है तो इसे सफल नहीं माना जाएगा।
इस फ़िल्म का आधिकारिक बजट 120 करोड़ से ज़्यादा है जबकि 20 करोड़ से ज्यादा का बजट प्रिंट और पब्लिसिटी का रहा। इस तरह से 140 करोड़ की लागत वाली इस फ़िल्म को बजट वसूली के लिए ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा। जय हो के बाद इस दौर में इस फ़िल्म को सलमान की सबसे कमज़ोर फ़िल्म माना जा रहा है।
You must log in to post a comment.