पश्चिम बंगाल के हुगली में एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के डिलीवरी बॉय ने 66 महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनका रेप किया। महिलाओं ने इस ‘सीरियल रेपिस्ट’ के खिलाफ कड़ी सज़ा की मांग की है।
डिलीवरी बॉय का नाम विशाल वर्मा है जो डिलीवरी के बाद फ़ीडबैक लेने के नाम पर महिलाओं को वीडियो कॉल करता था। वीडियो कॉल के दौरान वह महिलाओं के साथ बात करते हुए स्क्रीनशॉट्स लिया करता था। डिलीवरी बॉय को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
संदिग्ध ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान वह महिलाओं के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लेता था और वीडियो बनाने के बाद वह उन महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। ब्लैकमेल करने के बाद वह उन महिलाओं को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता था।
पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि हुगली के रहने वाले युवक विशाल वर्मा पर 66 महिलाओं को ब्लैकमेल करके बलात्कार करने का आरोप है। चंदननगर कमिश्नरेट के अंतर्गत चुचुड़ा थाने की पुलिस ने विशाल वर्मा और उसके एक अन्य साथी सुमन मंडल को गिरफ़्तार कर के जेल भेज दिया है।
अभियुक्त की मां ने भी अपने बेटे के अपराध को स्वीकार कर लिया है, साथ ही इस कुकृत्य में शामिल होने के आरोप को स्वीकार कर किया है। चुचुड़ा थाने की पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 376, 506, 509, 384, 34, 354B के अंतर्गत केस दर्ज करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
जब पुलिस संदिग्ध डिलीवरी बॉय को पकड़ने गई, तब भी वो किसी महिला के साथ ही था। उस महिला को भी उसी तरह से डराया गया था। पुलिस को उसके पास से मोबाइल फ़ोन और माइक्रोचिप्स पर कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज मिले।
वर्मा का दोस्त और पेशे से पेंटर सुमन भी उसके साथ इन कृत्यों में शामिल था। उसके परिवार को इस बारे में कुछ नहीं पता। अभियुक्त ने दावा किया है कि उसके पास जो बंदूक़ है वह नक़ली है।
इन दोनों को 20 फरवरी को गिरफ़्तार कर के अगले ही दिन अदालत में पेश किया गया जहाँ न्यायाधीश ने उन्हें पाँच दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। उसकी शिकार अधिकांश महिलाएँ गृहिणियाँ हैं।
वर्मा हथियार दिखा कर रुपए और गहने भी छीन लेता था। एक गृहिणी ने गहने छीनने की शिकायत लिखाई थी जिसके बाद जाँच शुरू हुई।
You must log in to post a comment.