नई दिल्ली — उत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकालीन यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली तथा आनंद विहार-पटना-आनंद विहार रूट पर 22 जून से विशेष रेलगाड़ी चलाएगी। यह दोनों विशेष ट्रेन कुल 8 फेरे लगाएंगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04427 दिल्ली जं-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलगाड़ी 22 और 24 जून को (2 फेरे) दिल्ली जं से रात्रि 09.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04428 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली जं0 स्पेशल दिनांक 23 और 26 जून को (2 फेरे) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे दिल्ली जं पहुँचेगी ।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, आठ शयनयान, छ: सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान वाली 04427/04428 दिल्ली जं0-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली जं० स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
वहीं रेलगाड़ी संख्या 82402 आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुविधा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 23 और 25 जून को दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.30 बजे पटना पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 82401 पटना-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 24 व 26 जून को पटना से रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी।
चार वातानुकूलित 2 टीयर, सात वातानुकूलित 3 टीयर, दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान वाली यह रेलगाड़ी 82402/82401 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद और मुगलसराय स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
इन रेलगाड़ियों में पैंट्री कारें उपलब्ध हैं। यात्री खाने का आर्डर यात्रा के दौरान दे सकते हैं जब कि ई-केटरिंग व्यवस्था भी चालू है। धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए मेनू में केवल शाकाहारी भोजन शामिल किये गए हैं। अलग-अलग माप के वेज पीत्ज़ा, नूडल्स, बर्गर, पेटीज़, चावल, डाल, तड़का, राजमा आदि व्यंजन आर्डर किए जा सकते हैं। रात्रिभोज की क़ीमत रु० 100 है।
You must log in to post a comment.