लखनऊ — वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के एक जुलाई से लागू होने के बाद अब जल्द ही दो व चार पहिया वाहन 3-5% तक सस्ते हो जाएंगे। वहीं लखनऊ के शोरूम मालिक अभी भी पुराने टैक्स पर ही गाड़ियों की बिक्री कर रहे हैं।
शोरूम मालिकों का कहना है कि गाड़ियों के पुराने स्टॉक के ख़त्म होने के बाद ही जीएसटी के अनुसार गाड़ियों की बिक्री शुरू की जाएगी। वहीं जीएसटी लागू होने के बाद नए टैक्स के प्रारूप बदलने की वजह से कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के पोर्टल अभी बंद हैं।
एआरटीओ प्रशासन के अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि जीएसटी के नए स्लैब के मुताबिक़ अगल-अलग मॉडल की गाड़ियों में 3-5% तक क़ीमत कम होने के आसार है। उन्होंने बताया कि शोरूम से गाड़ियों की बिक्री का रिकार्ड अभी नहीं मिला। इस वजह से नए टैक्स स्लैब से गाड़ी खरीदारों को कितना फायदा होगा इसका सही आंकड़ा पुराना स्टॉक ख़त्म होने के बाद ही सामने आएगा।
इस शहर के आरटीओ कार्यालय से मिले आंकड़े के मुताबिक़ शुक्रवार तक डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन के जरिए 325 कारों और 1,254 दो पहिया गाड़ियों की बिक्री हुई है। वहीं रविवार को डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है इसलिए मंगलवार को जीएसटी के नए स्लैब पर गाड़ियों की बिक्री होने के बाद वाहनों की सही क़ीमतें सामने आएंगी।
You must log in to post a comment.