कुलदीप दो टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन चहल ने अभी पांच दिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है।
कोहली ने कल पहला वनडे जीतने के बाद कहा,‘‘टेस्ट टीम के चयन में कुछ भी संभव है और कुछ सरप्राइज भी हो सकते हैं। कुलदीप का दावा पुख्ता है और चहल का भी । जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में परेशानी हो रही है, हम उन्हें उतार भी सकते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘लेकिन अभी फोकस अगले दो मैचों पर है, खासकर अगले मैच पर। मौसम शानदार है और दर्शक भी। यह दौरा लंबा है और आगे हमें काफी कठिन क्रिकेट खेलना है।’’ कोहली ने कुलदीप के अलावा नाबाद 137 रन बनाने वाले उपकप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की ।
उन्होंने कहा,‘‘बीच के ओवरों में कलाई के स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। बीच के ओवरों में अधिक समय देने से वे और धारदार गेंदबाजी करेंगे। कुलदीप का प्रदर्शन शानदार रहा। मैने पिछले कुछ अर्से में वनडे क्रिकेट में ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी।’’
उन्होंने कहा,‘‘रोहित ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की और फिनिशर की भूमिका निभाई।’’ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को श्रृंखला में वापसी के लिये भारतीय स्पिनरों को बेहतर ढंग से खेलना होगा।
उन्होंने कहा,‘‘भारत के खिलाफ स्पिनरों को खेलना चुनौतीपूर्ण है । हम इस मैच में अच्छा नहीं खेल सके। हमें एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना होगा और अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा।’’ शानदार फार्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव को उम्मीद है कि उनके ताजा प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिघम में होने वाले पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा।
कुलदीप ने ब्रिटेन दौरे पर अभी तक पांच मैचों में 18 विकेट लिये हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कल पहले वनडे में उसने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रन देकर छह विकेट चटकाये।
कुलदीप ने कह ,‘‘मुझे टेस्ट टीम में मौका मिलने की उम्मीद है। देखते हैं कि क्या होता है जब टीम का ऐलान किया जायेगा।’’ कप्तान विराट कोहली ने भी कहा है कि कुलदीप और युजवेंद्र चहल को टेस्ट श्रृंखला में भी उतारा जा सकता है।कुलदीप दो टेस्ट खेल चुके हैं जबकि चहल ने अभी पांच दिनी क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है।
अपने प्रदर्शन के बारे में कुलदीप ने कहा कि शुरूआती सालों में वह कंक्रीट के विकेट पर गेंदबाजी करता रहा है और इंग्लैंड में टर्निंग विकेट उसे रास आ रही है।
उसने कहा,‘‘अपने शुरूआती दिनों में मैने सीमेंट के विकेट पर खेला। उस तरह की पिचों पर भी मैने गेंद को टर्न कराया है और यहां तो टर्निंग विकेट है। मैं खुशकिस्मत हूं।’’
उसने कहा,‘‘आपमें गेंद को टर्न कराने की काबिलियत भी होनी चाहिये। ऊंगली की पोजिशन सही होनी चाहिये और शरीर की मूवमेंट भी।’’ इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला में स्पिन गेंदबाजी मशीन मर्लिन के सामने अभ्यास किया था लेकिन कुलदीप ने कहा कि गेंदबाजी मशीन से कोई फायदा नहीं होता।
उसने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि मशीन से अभ्यास करने का कोई फायदा है। आपको गेंद की टर्न को भांपना होता है। गेंदबाजी मशीन में आपको गेंदबाज की कलाई या हाथ नहीं सिर्फ गेंद दिखती है। गेंद को हाथ से छूटते समय ही भांपना होता है जो मशीन में संभव नहीं है।’’