पटना | राजद सुप्रीमो और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को लोकसभा में पेश बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का बजट गरीब विरोधी है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा कि इसमें कुछ खास नहीं है, साथ ही गरीबों के लिए इसमें कुछ भी नहीं है। बजट को पूरी तरह फेल बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट को 10 में शून्य अंक दिया जा सकता है। रेल बजट को आम बजट में शामिल किये जाने का विरोध करते हुए।
यादव ने कहा कि रेलवे भारत की जीवन रेखा है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री की अब कोई आवश्यकता नहीं रह गई और रेल बजट पूरी तरह आम बजट में खो गया। उन्होंने दुःख प्रकट किया कि रेल बजट पर अब अलग से चर्चा का कोई मौका नहीं मिल पायेगा। यादव ने केंद्र पर रेलवे को पूरी तरह मटियामेट कर देने का आरोप लगाया। अपने पुराने अंदाज में बोलते हुए यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना अमेरका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से करते हुए कहा कि मोदी और ट्रम्प दोनों ‘जुड़वां’ भाई हैं और दोनों ही अपनी मनमानी कर रहे हैं। लालू ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग झाड़ू लगाना क्यों बंद किया? सफाई के लिए झाड़ू लगाये। पीएम को निशाना पर लेते हुए प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कहा था कि बनारस को जापान का क्वेटो शहर बना देंगे। बनारस को कहा पहुंचा दिया? भाजपा को नारा देने वाली पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि जन संघ के समय में कहता था कि हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देंगे, कुछ नहीं दिया।
लोक सभा के वरिष्ठ सांसद ई अहमद के निधन पर शोक प्रकट करते हुए यादव ने कहा कि किसी भी सांसद के निधन पर सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है। लेकिन सदन स्थगित करने की बजाय इसी दिन अपना बजट पेश कर एक मोदी सरकार ने गलत परम्परा की शुरुआत की है।
You must log in to post a comment.