मुंबई — निर्देशक उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फ़िल्म 103 नाट आउट की रिलीज डेट तय हो गई है। यह फ़िल्म इस साल 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
एक गुजराती नाटक पर आधारित इस चलचित्र में अमिताभ बच्चन 103 साल के गुस्सैल पिता के रोल में हैं, तो उनके 75 साल के बेटे के रोल में ऋषि कपूर काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 26 साल बाद किसी मूवी में साथ काम कर रहे हैं। 1991 में ये दोनों आख़री बार शशि कपूर की फ़िल्म अजूबा में नजर आए थे।
इस पिक्चर के साथ विद्या बालन की नई फिल्म तुम्हारी सुल्लू भी रिलीज होने जा रही है। अमिताभ बच्चन इन दिनों यशराज की नई ठग आफ हिंदोस्तां की शूटिंग के लिए माल्टा गए हुए हैं। ठग आफ हिंदोस्तां का माल्टा शेड्यूल पूरा होने के बाद अमिताभ बच्चन 103 नाट आउट का अंतिम शेड्यूल करेंगे।
You must log in to post a comment.