नई दिल्ली — राजधानी के विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्रों में काम करने वाली क़रीब 600 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित आवास पर प्रदर्शन कर रही हैं। दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स की अगुवाई में हो रहे इस प्रदर्शन में दिल्ली के लगभग 96 आंगनवाड़ी सेंटर्स से आईं सहयोगी एवं कर्मचारी मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर वादा ख़िलाफ़ी का आरोप लगा रहीं हैं।
नबी करीम प्रोजेक्ट से आयीं क़रीब 15 कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रही सुमन ने कहा कि हमे गत 3 माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते हमें अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। सरकार ने आंगनवाड़ी सेंटर्स का किराया भी नहीं दिया है। मकान मालिक केन्द्रों को ख़ाली करने के धमकी दे रहा है। ‘इन हालात में हमारा काम करना मुश्किल है।‘ द्वारका आईसीडीएस से आयीं अनिता ने बताया कि ‘आंगनवाड़ी की ड्यूटी के दौरान हमें पोलियो की भी ड्यूटी करनी पड़ती है। उसके पैसे भी कई महीनों बाद मिलते हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘सुबह 9 बजे से 4 बजे तक की ड्यूटी के हेल्पर को रु० 2,500 एवं वर्कर को रु० 5,000 मिलते हैं। ये काफ़ी कम है।’ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि उन्हें न्यूनतम वेज के अनुसार न्यूनतम रु० 13,500 मिलने चाहिए। प्रदर्शन के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज़ोरदार नारेबाज़ी की।
You must log in to post a comment.