भदोही ज़िले के औराई थाने में एक आरटीआइ कार्यकर्ता मनीष कुमार सिंह को सीओ औराई से एक पुलिस वाले के सम्बन्ध में सूचना मांगने पर थाने पर बुला कर प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है।
मनीष सिंह ने 24 जुलाई को थाना औराई पर कार्यरत एक सिपाही जीतेन्द्र यादव द्वारा एक व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाने के समय घड़ी रख लेने की सम्भावना के मद्दे नज़र औराई से आरटीआइ के तहत कुछ सूचनाएँ मांगी थीं।
सीओ औराई ने उन्हें इस सम्बन्ध में कार्यालय बुलाया और जब 24 अगस्त को वे सीओ से मिलकर वापस जाने लगे तो आरोप है कि जीतेन्द्र यादव ने उन्हें थाने पर बुला कर अन्य पुलिसवालों के साथ गाली-गलौज किया, मारा-पीटा, थाने में ज़बरदस्ती बैठा दिया और उनका मोबाईल छिन कर स्विच ऑफ़ कर दिया।
बड़ी मुश्किल से सीओ की जानकारी में बात आने पर सिंह की जान बची। पीड़ित द्वारा यह प्रकरण बताये जाने पर आइपीएस अफ़सर अमिताभ ठाकुर ने सीओ से बात कर घटना की पुष्टि की और उन्होंने आईजी ज़ोन वाराणसी को पत्र लिख कर इसे अत्यंत गंभीर घटना बताते हुए इसमें तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
You must log in to post a comment.