उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में एक नाबालिग़ के पिता ने एक युवक और उसके सहयोगियों पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने और मुसलमान बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस केस में किशोरी के पिता की लिखित शिकायत पर संदिग्ध युवक, उसके पिता और साथी के विरुद्ध लव जिहाद सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुक़द्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
गोरखपुर के बाँसगाँव थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि गाँव का वसीम नाम का एक युवक अपने पिता नसीरुद्दीन के साथ मिलकर उनकी पुत्री को गोरखपुर अपने एक मित्र शमशेर के पास ले गया जहाँ दोनों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। इसके साथ ही किशोरी पर मुसलमान बनाकर निकाह का दबाव बनाने लगे। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस संदिग्ध वसीम, उसके साथी शमशेर और नसीरुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बाँसगाँव एसओ ने बताया कि संदिग्ध युवक, उसके साथी और उसके पिता के विरुद्ध लव जिहाद सहित धारा 354, 370, 363, 366 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुक़द्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
लव जिहाद का यह पहला मुआमला नहीं है जिसमें एक मुसलमान युवक ने स्वयं को हिन्दू बता कर नाबालिग़ और मासूम लड़की को अपने जाल में फँसाया है। पिछले कुछ सालों में लव जिहाद के तमाम हैरान करने वाली घटनाएँ सामने आई हैं।
इस तरह की डरावनी कहानियों में कई केसिज़ ऐसे भी हैं जिनमें मुसलमान युवक अपनी पहचान हिन्दू बता कर किसी अन्य मज़हब की युवती से शादी करता है और कुछ समय बाद उन पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाता है। दबाव बनाने के दौरान प्राइवेट तस्वीरें वायरल करने की धमकी, लड़की के साथ मारपीट, यौन हिंसा, बीफ़ खाने का दबाव बनाना, हिन्दू धर्म और हिन्दुओं का मज़ाक बनाना, पीड़िता को उसके परिवार से अलग करना जैसी हरकतें की जाती हैं।
You must log in to post a comment.