केन्द्रीय सूचना आयोग में 30 जुलाई 2014 को सूचना का अधिकार-आरटीआई कानून के अंतर्गत कुल 174 आवेदन लंबित थे। इसके अलावा 31 जुलाई 2014 को आयोग के पास 27,335 अपील और शिकायतें लंबित थी। इस संबंध में राज्यवार आँकड़े उपलब्ध नहीं है। वर्ष 2011 में केन्द्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा 5 सूचना आयुक्त कार्य कर रहे थे। इस समय मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा सात सूचना आयुक्त कार्यरत हैं।
केन्द्रीय सूचना आयोग में कार्यरत सूचना आयुक्त/मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा औसतन प्रतिवर्ष निपटाए गए पिछले तीन वर्ष के मामलों का विवरण इस प्रकार है—
वर्ष |
प्रतिवर्ष निपटाए गए मामले |
2010-11 |
2675 |
2011-12 |
3852 |
2012-13 |
2889 |
केन्द्रीय सूचना आयोग को सभी 14 वर्गों में कर्मचारियों के चयन के लिए नियमों में स्वायत्तता दी गई है। इस समय आयोग में विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
इसके अतिरिक्त सरकार ने 22 नवम्बर, 2013 को केन्द्रीय सूचना आयेाग में पांच और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की है।
सरकार ने केन्द्रीय सार्वजनिक सूचना अधिकारियों और प्रथम अपील प्राधिकारियों को सूचना प्रदान करने और आवेदनों के प्रथम चरण में ही प्रभावी निपटारे के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
यह जानकारी कार्मिक, जन शिकायतें और पेंशन राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने अनंतकुमार हेगड़े और असाद्दुदीन ओवैसी के प्रश्न के लिखित उत्तर में आज लोकसभा में दी।
पत्र सूचना कार्यालय
You must log in to post a comment.